Saturday, June 24, 2023

सेवड़ा मे स्थापित होंगी न्याय की देवी लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर जी की विशाल प्रतिमा : माननीय घनश्याम सिंह जी विधायक सेवड़ा सेवड़ा : रंगमहल गार्डन किला परिसर सेवड़ा मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गईं जिसमे सेवड़ा विधायक माननीय श्री घनश्याम सिंह जी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवड़ा विधायक माननीय घनश्याम सिंह जी ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई जी का जीवन से हमें न्याय करने की प्रेरणा मिलती है परिस्थितियां कैसी भी हो हमें हर हाल में न्याय के साथ खड़ा होना चाहिए,मां अहिल्याबाई होल्कर जी सामाजिक सेवा में एवं धर्म की रक्षा हेतु जो पुनीत कार्य किए गए हैं हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए.पाल बघेल समाज द्वारा की गई मांगों का समर्थन करते हुए कहा माननीय जी ने कहा की मे कमलनाथ जी से बात करुँगा ओर पाल बघेल समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी को इस वार के बचनपत्र मे शामिल कराने का पुरा प्रयास करुँगा एवं अगले वर्ष जन्मोत्सव के अवसर पर न्याय की देवी माँ अहिल्या बाई होल्कर जी की मूर्ति स्थापित कर एक विशाल भव्य कार्यक्रम का आयोजन करुँगा....!!

सेवड़ा मे स्थापित होंगी न्याय की देवी लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर जी की विशाल प्रतिमा : माननीय घनश्याम सिंह जी विधायक सेवड़ा

सेवड़ा : रंगमहल गार्डन किला परिसर सेवड़ा मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गईं जिसमे सेवड़ा विधायक माननीय श्री घनश्याम सिंह जी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवड़ा विधायक माननीय घनश्याम सिंह जी ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई जी का जीवन से हमें न्याय करने की प्रेरणा मिलती है परिस्थितियां कैसी भी हो हमें हर हाल में न्याय के साथ खड़ा होना चाहिए,मां अहिल्याबाई होल्कर जी सामाजिक सेवा में एवं धर्म की रक्षा हेतु जो पुनीत कार्य किए गए हैं हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए.पाल बघेल समाज द्वारा की गई मांगों का समर्थन करते हुए कहा माननीय जी ने कहा की मे कमलनाथ जी से बात करुँगा ओर पाल बघेल समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी को इस वार के बचनपत्र मे शामिल कराने का पुरा प्रयास करुँगा एवं अगले वर्ष जन्मोत्सव के अवसर पर न्याय की देवी माँ अहिल्या बाई होल्कर जी की मूर्ति स्थापित कर एक विशाल भव्य कार्यक्रम का आयोजन करुँगा....!!

No comments:

Post a Comment

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर ‌पु.अहिल्यादेवी वाचनालयात " वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा...