मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जी की 298 वीं जयंती के उपलक्ष में कस्बा दौराला से भव्य शोभायात्रा
मेरठ | आज मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जी की 298 वीं जयंती के उपलक्ष में कस्बा दौराला से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक संगीत सोम जी ने किया जिसका नेतृत्व अखिल भारतीय युवा पाल महासभा ने किया तत्पश्चात दायमपुर वाटिका पहुंचने पर मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर जी को माल्यार्पण किया कैंट विधायक आदरणीय अग्रवाल जी को माला पहनाकर स्वागत किया एवं अपने विचार व्यक्त किए मैं अखिल भारतीय युवा पाल महासभा अध्यक्ष होने की तरफ से सभी देशवासियो को बधाई देता हूं शोभा यात्रा निकालने पर अपनी पूरी समस्त टीम को बधाई देता हूं और सभी समाज के लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने आज बड़े हर्षोल्लास के साथ में मातेश्वरी के जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।। इस दौरान भाई मोंटी सोम ग्राम प्रधान अटेरना, भाई पीयूष मुखिया ग्राम प्रधान मंडोरा ,ब्लॉक प्रमुख दौराला भाई भंडारी जी ,और मेरे साथ जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाई मनिंदर विहान जी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाई मुदित शर्मा उपस्थित रहे मैं तहे दिल से सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं
No comments:
Post a Comment