उत्सव पैलेस ब्योहारी में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 298 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई
31 मई 2023 को उत्सव पैलेस ब्योहारी में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 298 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। धनगर पाल महासभा के संभागीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कमलेंद्र पालजी एवं जिला अध्यक्ष श्री हीरालाल पालजी के नेतृत्व पर ब्यौहारी विधानसभा के यशस्वी विधायक आदरणीय श्री शरद जुगलाल के मुख्य अतिथि पर कार्यक्रम संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment