मछण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अहिरोली, इटाई एवं राओकोट में मनाई गई पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई की 298 वी जयंती
तीनो कार्यक्रमों में युवाओंने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा, गाजे बाजे के साथ मनाई मातोश्री की जयंती
शून्य पड़ी समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी व अपने अधिकारों को छीनने का प्रण लेकर 2023 विधानसभा चुनाव में युवाओं ने ताल ठोकने का किया एलान
वैसे तो 31 मई को लोकमाता अहिल्याबाई होलकरजी की जयंती पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है, पर इस बार भिंड जिले में मातोश्री की जयंती पर बघेल समाज ने इतिहास रचने का काम किया, भिंड नगर को संख्याबल के साथ जाम कर पार्टियों को अपनी ताकत का एहसास कराया। 28 मई को भी भिंड जिले के विधानसभा क्षेत्र लहार में भिंड जिला पंचायत उपाध्यक्ष नंदराम बघेल के नेतृत्व में आलमपुर से लहार तक ऐतिहासिक रैली निकालकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की हुंकार भरी।
इसी क्रम में मातोश्री की जयंती मछण्ड क्षेत्र के विभिन्न गाँवों मे युवाओंने बड़े ही धूम धाम से जयंती मनाई,।
इस दौरान श्री मनीराम बघेल जी, श्री नृपेंद्र सिंह जी जूदेव (राजा मछण्ड), पूर्व रौन जनपद अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह बघेलजी, श्री सुनील दीक्षितजी, शिवराज बघेलजी, डॉ. रणवीर पालजी, बालकिशुन बघेलजी (शिक्षक), कोकसिंह बघेलजी (सरपंच रओकोट), राहुल चौहानजी, राजू बघेलजी (पत्रकार) हरसेवक पालजी, जगत सिंह बघेलजी, दीपेंद्र बघेलजी, नृपत बघेलजी, दिनेश बघेलजी, हमीर सिंह बघेलजी, राकेश बघेल, होतम सिंह, गौरव बघेलजी, सतीस बघेलजी, शेरसिंह बघेल सहीत बड़ी संख्या में बघेल समाज के युवा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment