पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 298 जन्म दिवस के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा के रूप में ग्राम अंजड़ जिला बड़वानी से प्रारंभ होकर महेश्वर में समापन किया
पुण्यश्लोक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 298 जन्म दिवस के उपलक्ष में धनगर भारुड़ समाज सहयोग संघ मध्य प्रदेश द्वारा एक वाहन रैली का आयोजन किया गया रैली भव्य शोभायात्रा के रूप में ग्राम अंजड़ जिला बड़वानी से प्रारंभ होकर महेश्वर में समापन किया गया मां नर्मदा के पावन तट पर बसे महेश्वर ग्राम में हजारों की संख्या में समाज बंधुओं ने माता जी की पालकी के साथ नगर भ्रमण किया तत्पश्चात माताजी की आदम कद प्रतिमा पर पूजन अर्चन कर यात्रा का समापन किया यात्रा में पधारे समाज बंधुओं ने राजमाता की गाड़ी पर भी पूजन अर्चन किया यात्रा का जगह जगह स्वागत कार्यक्रम रखा गया था यात्रा महेश्वर नगर के मुख्य मार्गो से होकर किला परिसर में पहुंची यात्रा में भारुड़ समाज की सभी शाखाओं के प्रमुख व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे यात्रा के समापन के पश्चात अतिथियों का सम्मान मां अहिल्या देवी के स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया |
No comments:
Post a Comment