Saturday, June 24, 2023

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 298 वी जयंती सरधना नगर में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई

 

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 298 वी जयंती सरधना नगर में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई

आज मुजफ्फरनगर लोकसभा की सरधना विधानसभा में आयोजित लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 298 वी जयंती पाल युवा संगठन के अध्यक्ष भाई संजय पाल जी व उनकी पूरी टीम द्वारा आयोजित सरधना नगर में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई और पूरे सरधना नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो सभी नगर वासियों के आकर्षण का केंद्र बनी रही जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रीमती मिथलेश पाल जी एवं पूर्व विधायक श्री संगीत सिंह सोम जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रविकांत प्रधान जी एवं श्री महेंद्र पाल एडवोकेट जी और सरधना नगर के प्रमुख समाज सेवक श्री बांके पवार जी और सरधना के सभी सम्मानित नगरवासी उपस्थित रहे! भाई संजय पाल जी की पूरी टीम को सफल कार्यक्रम के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं !

No comments:

Post a Comment

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर ‌पु.अहिल्यादेवी वाचनालयात " वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा...