Saturday, June 24, 2023

कासगंज के तत्वावधान में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 298 वीं जयंती श्रद्धा भाव से मनाई गई

कासगंज के तत्वावधान में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 298 वीं जयंती श्रद्धा भाव से मनाई गई 

31 मई 2023 जनता इण्टर कालेज बहरोजपुर (छितैरा) में

अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ जनपद कासगंज के तत्वावधान में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 298 वीं जयंती श्रद्धा भाव से मनाई गई जिसमें सामाजिक विकास को लेकर वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें एवं समाज की विकास धारा की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को लोकमाता अहिल्याबाई होलकर सम्मान से सम्मानित कर समाज के छात्र छात्राओं का हौसला एवं उत्साह बढ़ाया गया ताकि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त करके जीवन में अपने परिवार समाज और देश का नाम रोशन करें

No comments:

Post a Comment

स्वबळावर ताकदीने महानगरपालिका निवडणुक लढवण्यासाठी राष्ट्रीय समाज पक्षाची मोर्चेबांधणी

स्वबळावर ताकदीने महानगरपालिका निवडणुक लढवण्यासाठी राष्ट्रीय समाज पक्षाची मोर्चेबांधणी  मुंबई (७/१०/२५) : स्वबळावर ताकदीने महानगरपालिका निवडण...