हरिकमल दर्पण साप्ताहिक पत्रिका का 06 वां पुनर्स्थापना दिवस समारोह पाल धर्मशाला (रिठानी) मेरठ उत्तरप्रदेश में मनाया
मेरठ : न तीर न तलवार निकालो, जब तोप मखबील हो तो अखबार निकलो..... ऐसा अखबर इलाहबादी ने कहा ! दिनांक 05 जनवरी 2025 रविवार को हरिकमल दर्पण साप्ताहिक पत्रिका का 06वां पुनर्स्थापना दिवस समारोह पाल धर्मशाला (रिठानी), मेरठ उत्तरप्रदेश में मनाया गया। समारोह में प्रमुख वक्ताओंने पत्रिका को और बेहतर बनाने और समाज को शिक्षा और राजनीति में अग्रसर होने के विचार व्यक्त किये ।
पत्रकारिता के माध्यमसे समाज को जागृत करने में अहम् भूमिका निभानेवाले निरंजन सिंह पाल जी और इस मुहिम में उनका तन मन और धन से सहयोग करने के लिए उनके पत्नी सहित बेटे-बहुओं को श्री महादेव जानकर साहब, श्रीमती भोजरानी पाल ने सम्मानित किया ।
समारोह का उद्घाटन श्री मूलचंद पाल जी ने दीप प्रज्वलित कर किया, अध्यक्षता श्रीमती भोजरानी पाल जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, पाल एकता मंच) ने किया। प्रमुख वक्ता श्री महादेव जानकर साहब (पूर्व कैबिनेटमंत्री, महाराष्ट्र सरकार व संस्थापक अध्यक्ष राष्ट्रीय समाज पार्टी) रहे ।
कार्यक्रम में श्री मुन्नालाल पाल जी (जिलाध्यक्ष, पाल विकास समिति वाराणसी), वरिष्ठ समाजसेवी एवं संरक्षक नरेन्द्रनाथ पाल, नत्थू पाल (मीडिया प्रभारी, पाल विकास समिति वाराणसी), अनिल पाल (राष्ट्रीय सचिव, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड), ब्रम्ह प्रकाश पाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय पाल महासभा), विजय सिंह पाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल विश्व पाल क्षत्रिय महासभा), डॉ.रवि पाल (एम्स, दिल्ली), रविन्द्र होलकर, प्रोफेसर अवधेश पाल, नारायण प्रसाद पाली, अमरनाथ पाल, (पति मिथिलेश पाल, विधायक मीरापुर), कुमार सुशील राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय समाज पक्ष, श्रीकांत गुरुजी- प्रभारी उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय समाज पक्ष , श्री अमरजीत सिंह पाल, (रिटा. विंग कमांडर), गीता रानी पाल, सचिन पाल, दीपक पाल (अधिष्ठाता पाल साड़ी महल मेरठ), कृपाल सिंह पाल, सूबेदार मेजर हरपाल सिंह पाल, बिजेंद्र पाल, (कैमरामैन) व रासपा के सैकडो पदाधिकारी तथा स्थानीय प्रबुद्ध वर्ग के लोग भारी संख्या मे उपस्थित रहे ।
हरिकमल दर्पण के सम्पादक श्री निरंजन सिंह पाल जी ने सभी आगन्तुकों को पुष्पहार और अंगवस्त्र से सम्मानित किया ।
No comments:
Post a Comment