Monday, December 25, 2023

ओबीसीओं भूलो मत...

ओबीसीओं भूलो मत...




*आरक्षण लाभार्थिओ भूलो मत...*

*पेरियार रामस्वामी नायकर को भूलो मत...*

*पेरियार रामस्वामी नायकर ही है, जिनकी बदौलत* 

*ब्रिटिश भारत* मे आरक्षण लागु था... और

*स्वतंत्र भारत* मे ओबीसी आरक्षण सुरक्षित है...

*वो* बीसी जो इस देश का आधा अंग 52 % है...

*Tribute to, 🌹💐👏🏿🙏*

*DECEMBER 24 (1973)*

*REMEMBRANCE DAY of Social Revolutionary Periyar.*

*The revolutionary who fought for social justice that resulted in the first constitutional amendment enabling the Governments to provide reservation in Education.*

*ब्राह्मणेतर जाती समुह / वर्ग के न्याय्य प्रतिनिधित्व का मुद्दा पेरियार रामस्वामी नायकर के मिशन का सबसे बडा, महत्व पूर्ण तथा अहम अजेंडा था.* इस आरक्षण को लेकर ही पेरियार रामस्वामी नायकर ने कांग्रेस को छोडा था और बाद में ओबीसी आरक्षण को लेकर भारतीय संघराज्य से बाहर जाने की घोषणा की थी. *इससे, इस मुद्दे पर पेरियार कितने संवेदनशील थे, इसका स्प‍ष्ट दर्शन होता है. पेरियार और आरक्षण का अतुट संबंध है. और उससे भी जादा ओबीसी आरक्षण से पेरियार का संबंध अतुट है.*

लेखन - एस.एल. अक्कीसागर

No comments:

Post a Comment

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर ‌पु.अहिल्यादेवी वाचनालयात " वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा...