Thursday, June 2, 2022

भोपाल मे देवी अहिल्याबाई होळकर की २९७ वी जयंती मनाई

आल इंडिया धनगर समाज महासंघ जिला भोपाल एवम श्री गोवर्धन मंदिर समिति ,माता मंदिर भोपाल की ओर से, सभी स्वजतीय बंधुओं धनगर, यादव, पाल, बघेल आदि उपजातियों लिखने वालों का बहुत हार्दिक, आत्मीय आभार  जो इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ,जो किसी मजबूरी के कारण सम्मिलित नही हो सके लेकिन प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहयोग दिया । सभी से अधिकार के साथ विनम्र आग्रह है आगे भी इसी प्रकार और अधिक जोश के साथ सम्मिलित हों। 


मै सभी भाईयो को बताना चाहूंगा कि 

। आल इंडिया धनगर समाज महासंघ जिला भोपाल के अध्यक्ष के लिए जब मेरा नाम प्रस्तावित हुआ तो मैने आदरणीय वरिष्ठ बंधुओं श्री नारायण सिंह जी पाल बरखेड़ा पठानी, श्री जय किशन जी पाल दाजी, नर्मदा प्रसाद जी, पाल भवन, रामसिया जी पाल कोटरा, पूरन लाल जी यादव बरखेडी, उमाशंकर जी यादव एम पी ई बी, महेश जी पाल कोलार ,माता प्रसाद जी बघेल पूरन सिंह जी बघेल रमेशवरम और भी गण मान्य सामाजिक बंधुओं से सादर आग्रह किया कि आप लोग इस पद को ग्रहण करें  या किसी अन्य का नाम प्रस्तावित करें ,मैंने कहा मै इस दायित्व के योग्य नहीं हूँ लेकिन किसी ने मेरी एक नहीं सुनी सभी ने उल्टे मुझे ही अधिकार पूर्वक कह कर मेरा ही नाम प्रस्तावित कर दिया , ये बात राजनैतिक लोगों जैसी नहीं कह रहा हूँ आप इन बंधुओं से इस बात की सत्यता प्रमाणिक कर सकते है। 

बंधुओं  मैने कहा कि मै आप सभी से अपेक्षा करूँगा कि आप सभी अध्यक्ष के समान ही कार्य करेंगे, चूंकि किसी का नाम तो औपचारिक रूप से देना ही होगा अतः मेरा नाम दे दिया गया। 

युक्त सभी का साथ में पूरी तरह अनुभव कर रहा हूँ। सभी का मै आभारी हूँ। 

बंधु ये दायित्व स्वीकार करते समय मैने दो प्रण अपने आप से किये थे 

1- समाज का सिर, मेरे सिर के रहते नही झुकने दूंगा। 

2, जहाँ पैसे की बात आयेगी, एक एक पाई का पूरी इमादारी से दिये जायेगा। 

इस कार्यक्रम के लिए बगैर कहे अनेक महानुभावों ने स्वेच्छा से दी थी जिसका हिसाब अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा, इस सगठन के सचिव श्री महेश जी पाल आय व्यय का व्यौरा बना रहे हैं। 

साथियों सभी अपील है जिनका उल्लेख मैने उपर किया है आज ये सभी हमारे साथ हैं ऐसे ईमानदार लोग शायद हमें एक साथ मिले इसलिए ईमानदारी में विश्वास रखने वालो समाज के लिए काम करने की इच्छा यदि है सभी आवाहन है आओ सबका साथ, सबका विश्वास के साथ , सबके विकास के लिए आगे आकर कार्य करें। 

 देवी अहिल्या जी जयंती पूरे उत्साह से मनाने के लिए सभी को बहुत बहुत बधाइयाँ। सभी आभार। 


 आपका केशव राम धनगर, व्याख्याता, भोपाल।

No comments:

Post a Comment

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर ‌पु.अहिल्यादेवी वाचनालयात " वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा...