Monday, July 13, 2020

हरियाणा में पाल गडरिया जाति को मिला SC का दर्जा

हरियाणा में पाल गडरिया जाति को मिला SC का दर्जा, नोटिफिकेशन जारी


हरियाणा में गडरिया समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल कर लिया गया है और सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने काफी समय पहले घोषणा की थी लेकिन अधिसूचना जारी नहीं हो सकी थी। समाज के लोग कई मंचों पर सरकार से इस संबंध में अधिसूचना जारी करने की मांग कर चुके थे।

अब अधिसूचना जारी होने से इस वर्ग को अनुसूचित जाति का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। फतेहाबाद में घुमन्तु, अर्ध घुमन्तु एवं विमुक्त जाति सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने दूसरे कार्यकाल में गड़रिया समाज को एससी वर्ग के लाभ देने के वादा किया था। अब अधिसूचना जारी होने के साथ ही गड़रिया समाज मे खुशी की लहर दौड़ गई है।

No comments:

Post a Comment

स्वबळावर ताकदीने महानगरपालिका निवडणुक लढवण्यासाठी राष्ट्रीय समाज पक्षाची मोर्चेबांधणी

स्वबळावर ताकदीने महानगरपालिका निवडणुक लढवण्यासाठी राष्ट्रीय समाज पक्षाची मोर्चेबांधणी  मुंबई (७/१०/२५) : स्वबळावर ताकदीने महानगरपालिका निवडण...