जगाधरी में शिक्षा मंत्री का मुंह मीठा कराते पाल महासभा के पदाधिकारी।
जगाधरी : प्रदेश सरकार द्वारा गडरिया समुदाय को पिछड़ा वर्ग से निकालकर अनुसूचित जाति में शामिल करने से इस समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर आदि का आभार जताया है। बृहस्पतिवार शाम को पाल महासभा के पदाधिकारी जगाधरी में हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर से मिले। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमपाल आदि ने मंत्री जी को मिठाई खिलाकर इनका आभार जताया। इस अवसर पर जगदीश भंगेडा, नरेशपाल, राजेंद्र पाल, जगदीश देवधर, रणबीर सरपंच, कर्मचंद सरपंच,नकलीराम, बिक्रम पाल, संजीव भीलपुरा, मोनू देवधर, डा. दीपचंद, रणजीत मुजाफत, मोनू
No comments:
Post a Comment