गडरिया समाज के लोगों ने सीएम का जताया आभार
करनालघरौंडा विधानसभा क्षेत्र के गडरिया समाज के लोगों ने विधायक हरविन्द्र कल्याण की अध्यक्षता में शनिवार को करनाल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जाकर गडरिया समाज को प्रदेश में पिछड़ा वर्ग से निकालकर अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गडरिया समाज की कई वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे किसी भी सरकार ने पूरा नहीं किया था। भाजपा सरकार ने गडरिया समाज की सुध ली और इस समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देकर सम्मान किया है। गडरिया समाज के लोगों ने कहा कि यह समाज मुख्यमंत्री का सदा आभारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment