Thursday, March 2, 2023

राष्ट्रीय समाज पक्ष ने शाहजहांपुर में प्रयागराज में हुई जघन्य हत्या के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

राष्ट्रीय समाज पक्ष ने शाहजहांपुर में प्रयागराज में हुई  जघन्य हत्या के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा 

राष्ट्रीय समाज पार्टी जिला शाहजहांपुर  कार्यकारिणी व प्रदेश प्रवक्ता तथा जिला अध्यक्ष शाहजहांपुर एडवोकेट मनोज कुमार पाली के नेतृत्व में आज शाहजहांपुर में प्रयागराज में हुई  जघन्य हत्या के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । माँग की की आरोपियों को  फास्टट्रैक गठित कर तत्काल फांसी की सजा दी जाए। अधिवक्ता उमेश पाल सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद ,राघवेंद्र सिंह  के विधवा पत्नियों को उनकी योग्यता के अनुसार सरकार में नौकरी दें तथा सभी के आश्रित परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की जाए ।आपका अपना ठाकुर प्रदीप सिंह तोमर प्रदेश संगठन मंत्री राष्ट्रीय समाज पार्टी उत्तर प्रदेश

No comments:

Post a Comment

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर ‌पु.अहिल्यादेवी वाचनालयात " वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा...