Thursday, March 2, 2023

राष्ट्रीय समाज पक्ष तरफ प्रयागराज के जघन्य अपराध उमेश पाल हत्याकांड आरोपियों के एनकाउंटर की मांग

राष्ट्रीय समाज पक्ष तरफ प्रयागराज के जघन्य अपराध उमेश पाल हत्याकांड आरोपियों के एनकाउंटर की मांग


आज २/३/२०२३ मिर्जापुर जनपद में राष्ट्रीय समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रयागराज के जघन्य अपराध उमेश पाल हत्याकांड उनके दो सुरक्षाकर्मी आरक्षी संदीप निषाद एवं आरक्षी राघवेंद्र सिंह हत्याकांड को लेकर जिलाधिकारी मिर्जापुर के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया जिला अध्यक्ष अनिल कुमार पाल द्वारा आरोपियों के एनकाउंटर की मांग को लेकर अधिवक्ता उमेश पाल सुरक्षाकर्मी आरक्षी संदीप निषाद व आरक्षी राघवेंद्र सिंह के परिवार के  एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आश्रित परिवार को कम से कम एक  करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जाए कार्यक्रम में उपस्थित रहे राष्ट्रीय समाज पार्टी जिला अध्यक्ष अनिल कुमार पाल जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश पाल जिला प्रभारी जय शंकर पाल जिला सचिव एडवोकेट जितेंद्र कुमार पाल जिला उपाध्यक्ष सतनारायण शिवदास महेंद्र छात्र नेता रवि पाल अमरेश बाहुबली शिवनारायण पाल  सुनील भदोही जिला अध्यक्ष राजाराम पाल राष्ट्रीय समाज पार्टी नेता संदीप पाल व अन्य लोग उपस्थित रहे।।

No comments:

Post a Comment

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर ‌पु.अहिल्यादेवी वाचनालयात " वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा...