अधिवक्ता उमेश पाल तथा पुलिस के शहीद जवान संदीप निषाद की नृशंस हत्या के विरोध में राष्ट्रीय समाज पार्टी इकाई गाजियाबाद उत्तरप्रदेश द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
१/३/२३अधिवक्ता उमेश पाल तथा पुलिस के शहीद जवान संदीप निषाद की नृशंस हत्या के विरोध में राष्ट्रीय समाज पार्टी इकाई गाजियाबाद उत्तरप्रदेश द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन गाजियाबाद के जिलाधिकारी को राष्ट्रीय समाज पक्ष के प्रतिनिधि मंडल द्वारा निम्न मांगो के साथ सौंपा गया ।
सेवा में
मा योगी आदित्यनाथ जी
मुख्य मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार
लखनऊ उत्तरप्रदेश
द्वारा
जिला अधिकारी गाज़ियाबाद
विषय : प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल व पुलिस सिपाही संदीप निषाद के नृशंस हत्या के संदर्भ में ।
महोदय
जैसा की आपको विदित है की दिनाक़ 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज उप्र में थाना धूमनगंज के बगल में जीटी रोड पर भरी दोपहरी में स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग तथा बमबाजी करते हुए दहशतगर्दो ने अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या कर दी तथा अधिवक्ता उमेश पाल की सुरक्षा में शासकीय कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए संदीप निषाद ढाल बनके लड़े और बदमाशो ने उन्हे भी निशाना बनाया और उनकी भी नृशंस हत्या कर दी । महोदय सभ्य समाज में इस घटना से बहुत भय व्याप्त है । सभ्य समाज आपकी तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है । ऐसी घटनाएं सभ्य समाज , राज्य तथा देश की प्रतिमा को कलंकित करती है । आपसे राष्ट्रीय समाज पार्टी मांग करती है कि
1) दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर कठोरतम सजा दी जाए जो इतिहास में एक नजीर बने ।
2) स्व अधिवक्ता उमेश पाल तथा शहीद संदीप निषाद के आश्रित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से रुपए एक एक करोड़ की निधि प्रदान की जाय ।
3) स्व अधिवक्ता उमेश पाल तथा शहीद संदीप निषाद के आश्रित विधवा पत्नियों को अनुकंपा के आधार पर शासकीय सेवा में समायोजित किया जाए।
4) स्व अधिवक्ता उमेश पाल तथा शहीद संदीप निषाद के आश्रित परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
महोदय आप मुख्यमंत्री होने के नाते हम सबके अभिभावक भी है और आप योगी / संत होने के नाते मानवीय संवेदनाओं के सागर भी है अतः आपसे अपेक्षा है की आप उपरोक्त मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार कर ,अवश्य पूर्ण करेगे ।
आपका
नरेश वाल्मीकि
शारदासरण सिंह
रामभुल पाल
जयदीप सिंह
श्री फौजी साहब
व राष्ट्रीय समाज पक्ष के सम्मानित पदाधिकारी
No comments:
Post a Comment