२७ अगस्त को जोधपूर मे देव-रूपी राईका- रेबारी- देवासी समाज (पशुपालक )का विशाल एवं भव्य महासम्मेलन
जोधपुर चलो...! जोधपुर चलो....! जोधपुर चलो...!
देवरूपी सामाजिक बन्धुओ !
राम- राम सा
राजस्थान प्रदेश की 'सूर्यनगरी ' के विरुद से विख्यात जोधपुर में सम्भाग स्तर पर आप सम्मानीय देव-रूपी राईका, रेबारी, देवासी समाज (पशुपालक) का विशाल एवं भव्य महा सम्मेलन 27 अगस्त, 2023 रविवार को समाज के राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक भविष्य के निर्धारण एवं विकास की दिशा में सामाजिक एकता और सांगठनिक शक्तिप्रदर्शन के लिए -परम पूज्य सन्तों, महापुरुषों व प्रबुद्धजनों के सान्निध्य में आयोज्य महाकुम्भ में आप अपनी गौरवमयी उपस्थिति से बहु- आयामी इस सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनावें । देवासी समाज के आराध्य देवाधिदेव आशुतोष महादेव से हार्दिक प्रार्थना है कि हमारे इस महासम्मेलन को अपने अनुकम्पात्मक शुभाशिष से सफल बनावें ।
सज्जनो ! आधुनिक प्रजातान्त्रिक युग में देवरूपी समाज के संख्याबल और युवाशक्ति के संगठन का अनुशासित रीति से शक्ति- प्रदर्शन समय की माँग है ।
अतः आप सभी बन्धुओं से करबद्ध अनुरोध है कि समाजहित को सर्वोपरि मानकर आप अधिकाधिक सँख्या में 27 अगस्त 2023 रविवार को जोधपुर में आयोज्य महा सम्मेलन में पधारने की कृपा करें ।
- ओमप्रकाश जी दाडमी
(व्याख्याता)
No comments:
Post a Comment