Thursday, April 13, 2023

मंगलारामजी देवासी के नेतृत्व में पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

सभी समाज बंधुओ से निवेदन है, कल दिनांक 13 अप्रैल को प्रातः 10 बजे मारवाड़ जंक्शन समिति के सामने प्रधान मंगलाराम जी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर अपने समाज की ताकत और एकता का परिचय दें विकास अधिकारी मारवाड़ जंक्शन द्वारा परेशान किया जा रहा है विधायक खुशवीर सिंह के द्वारा भी काम नहीं करवाये जाने पर परेशान किया जा रहा है*🙏


चलें मारवाड़ जंक्शन                            चले मारवाड़ जंक्शन

 दिनांक 13/04/2023 को सुबह 10 बजे मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम जी देवासी के नेतृत्व में पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर समाज की एकता का परिचय दें ! खुशवीर सिंह को रबारी समाज के वोट पूरे चाहिए लेकिन रबारी समाज का कोई भी भाई सरपंच, प्रधान, MLA, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य नहीं होने चाहिए इनको राजनीतिक भागीदारी कभी नहीं देना चाहते रबारी सिर्फ ऐवड (भेड़ बकरी) सराये और अनपढ़ भाईयों को मूर्ख बना बनाकर समाज कि केतली के पैसे ले लेकर बस उनको जिताते रहें!  

खुशवीर सिंह अभी मंगलाराम जी देवासी प्रधान को BDO के माध्यम से परेशान कर रहे हैं उससे पहले भमरी हरीश देवासी बिजोवा सरपंच साहब को भी मुंशी के माध्यम से परेशान किया बहुत परेशान किया जो समाज की एकमात्र महिला सरपंच हैं और समाज को मजबूर होकर सड़क पर आना पड़ा था समाज को सड़क पर परेशान करने में खुशवीरसिंह ने कोई कमी नहीं छोड़ी!

प्रदर्शन करते हूए देवासी समाज के भाई 



खुशवीर सिंह निर्दलीय MLA हैं मारवाड़ जंक्शन से जो सीएम गहलोत साहब की सरकार बचाने के नाम पर अपनी मनमर्जी से अधिकारी लगाकर अपने रबारी समाज के प्रतिनिधियों को टारगेट कर रहे हैं ! इससे पहले शिलालेखों में प्रधान मंगलाराम जी देवासी और भमरी हरीश देवासी बिजोवा सरपंच का नाम नहीं लिखना इससे यह दर्शाता है कि इनको रबारी समाज के नाम से नफरत है ! 

इनको वोट रबारी समाज के पूरे चाहिए लेकिन इनके सामने कोई रबारी समाज का राजनेता नहीं होना चाहिए  यह इनकी मानसिकता है!

 कुछ समाज के चाटुकार पाल रखे हैं जो इनके कहने के अनुसार समाज को गुमराह करते रहते हैं जो लोग समाज के लिए लड़ते हैं उनको बदनाम करते हैं! खुशवीर सिंह कभी नहीं चाहते कि कोई देवासी भाई राजनीति में आगे आए यह सिर्फ वोट और कोतली के नोट देते रहे और उनके वोटों पर राज करता रहूं आज भाइयों हमारे प्रधान मंगलाराम जी के साथ हो रहा उससे पहले बिजोवा सरपंच के साथ हुआ यह सिर्फ रबारी समाज को ही क्यों टारगेट कर रहे हैं समाज को समझने की जरूरत है और यह आगे भी दूसरे भाइयों के साथ ऐसा ही करते रहेंगे आप इनको वोट देते रहेंगे और माला साफा पेहनाते रहेगे तो यह मिट्टी व झूठी बातों से समाज को गुमराह करते रहेंगे अब तो रबारी समाज जागो यह आपको कभी भी राजनीति में आगे नहीं आने देना चाहते है BDO के माध्यम से प्रधान मंगलाराम जी को फेल करना चाहते हैं प्रधान साहब कि राजनीति खत्म करना चाहते हैं ताकि कभी हमेशा कोई आगे नहीं आए 🙏 सभी भाइयों से हाथ जोड़कर विशेष निवेदन है कि आपको कल ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर भाई मंगलाराम जी का सहयोग वह समर्थन करें आने वाले इलेक्शन में खुशीसिंह का हिसाब किताब बराबर करना है इसलिए जरूर अपनी उपस्थिति दर्ज करावे🙏

- हरीश देवासी 

हरीश देवासी यांनी कळवले आहे की मारवाड जंक्शन येथे अपक्ष आमदार मुख्यमंत्री गेहलोत यांच्या सोबत राहून देवासी समाजातील सरपंच यांच्यावर दबाव आणून काम करत आहेत. गटविकास अधिकारी त्रास देतात. याविरुद्ध आज १३/ ०४/२३ रोजी मारवाड जंक्शन पंचायत समिती वर देवासी समाजाने विशाल धरणा प्रदर्शन करत जोरदार निषेध नोंदवला.

No comments:

Post a Comment

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर ‌पु.अहिल्यादेवी वाचनालयात " वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा...