Tuesday, November 23, 2021

आझाद भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है : हरीश देवासी

आझाद भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है  : हरीश देवासी


आजाद भारत में लोकतंत्र की हत्या हो रही है ! आज सिरोही शिवगंज में 6 दिन हो गए हैं और अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला ! पूरे 36 कोम को सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है अभी तक लाश मोर्चरी में रखी हुई है!  इंसानियत मर चुकी है अपराधी अभी भी बाहर घूम रहे हैं उनको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है ! यह कहीं ना कहीं प्रशासन की मिलीभगत और किसी बड़े व्यक्ति की मिली भक्ति के बिना नहीं हो सकता  ऐसा आरोप बिजोवा के सरपंच हरीश देवासी ने लगाया !  देवासी समाज के सभी युवा साथियों यदि अब आप जागरूक नहीं हुए तो आने वाले टाइम पर आप का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा हमें अभी तक आगे और बहुत सारी लड़ाइयां लड़नी बाकी है इसके लिए सभी युवाओं को आगे आना होगा और ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है आने वाले इलेक्शन में ध्यान रखें  वही लोग आपके सामने गिड़गिड़ाएंगे नाटक करेंगे लेकिन हमे तो उसको वोट की चोट बस एक व्यक्ति यदि 10 लोगों को डिवाइड कर सकता है तब इन लोगों को पता चलेगा जैसे गुर्जर समाज और जाट समाज हमारे से कितने आगे निकल चुके हैं उनके लोगों में जागरूकता और एकता के कारण ही वह लोग आगे बढ़े हैं आज उन लोगों को कोई परेशान नहीं करता तो आप भी ध्यान रखे! 





प्रदेश में न्याय के लिए आखिर कब तक सड़को पर आना पडेगा..⁉️

आजादी के 74 /' 75 वर्ष बाद भी देश मे गरीब, पिछडे एवं शोषित समाजो को अधिकार व न्याय के लिए सड़को पर धरना-प्रदर्शन करना पडता हैं और शासन-प्रशासन का मौन व तमाशबीन बनना तो सरेआम आज़ाद भारत में लोकतंत्र की हत्या हैं. शिवगंज कोना कोलर निवासी भाई ‌अनाराम देवासी का मृत शरीर मोर्चरी में पडा व खराब हो रहा हैं उसको छ-सात दिन हो रहे हैं उसका परिवार , रिश्तेदार और हजारो लोग सड़को पर बैठे है मगर मृत्यु पुर्व लिखे हुए पत्र में नामजद लोगों से प्रशासन द्वारा पुछताछ या गिरफ्तारी या अभी तक कोई बडी कारवाई ना होना चिंता का विषय हैं. आखिर प्रशासन पिडीत परिवार व राईका समाज के धैर्य की परिक्षा क्यू व कब तक लेंगे और शासन-प्रशासन ऐसे संवेदनशील मामलों पर लीपा-पोती क्यू व कब तक करेगी. यह मृतक के परिवार व देवासी समाज के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है. अब पुरे प्रदेश के 36 कौम के बुद्धीजिवी लोगों से करबद्ध निवेदन हैं की पिडीत परिवार को न्याय दिलाने मे मदद करे. और न्याय व अधिकार के लिए सभी को आगे आना होगा नही तो अब मानवता ही खत्म हो रही हैं. और प्रदेश में हत्यारो का मनोबल व अपराध भी बढेगा...? जागो युवाओं जागो अभी नहीं तो कभी नहीं..! इसलिए अब अपराधियों के खिलाफ पिडीत परिवार व राईका समाज का 36 कौम साथ दे और अब एकता का परिचय बहुत जरूरी है!


छ-सात दिन से धरणे पर बैठे सभी आदरणीयों , भाईयों , साथियों, अनुजों एवं समाज के सभी समाज सेवी संगठनों , संघर्ष समितीयों के सभी कर्मठ कर्मवीर कार्यकर्ताओ को नतमस्तक प्रणाम.

राईका , रैबारी , देवासी समाज राजस्थान

प्रदेश की सभी संघर्ष समितीयाँ , संगठन एवं मार्गदर्शन मंडल और  युवाशक्ती

मालधारी अधिकार संगठन राजस्थान

No comments:

Post a Comment

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर ‌पु.अहिल्यादेवी वाचनालयात " वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा...