Saturday, September 18, 2021

भूतपूर्व रासप राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने विद्यमान राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यकर्ता को पत्र लिखा

 


प्रति,

मा. महादेव जानकर  

राष्ट्रीय अध्यक्ष, 

राष्ट्रीय समाज पक्ष, 

केंद्रीय कार्यालय मुंबई

*विषय : राष्ट्रीय अध्यक्ष पदभार मुक्ति और आभार* 

*महोदय,*

मैं सिद्दप्पा लक्ष्मण अक्कीसागर, (भूतपूर्व)राष्ट्रीय अध्यक्ष आप सबको बताना चाहता हूं कि पार्टी अध्यक्ष के स्वरूप मेरा कार्यकाल 5 जनवरी 2021 के दिन पूरा हुवा था. इस बात को मैंने हमारे संस्थापक अध्यक्ष मा. महादेव जानकर जी को 12 जनवरी 2021 के दिन जब हम कर्नाटक दौरे पर थे, तब उन्हे बताया था. करोना के चलते इसपर निर्णय हो न सका. दिनांक 10 जुलाई के दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग केंद्रीय कार्यालय मुंबई में हुई. मैंने अपने पदभार से मुक्त होने की बात रखी, जिसे सर्व सम्मति स्विकार किया गया था. बादमे दिनांक 28 अगस्त के शाम 2021 को राष्ट्रीय समाज पक्ष की राष्ट्रीय कार्यकारी समिती की बैठक गोवा राज्य स्थित हॉटेल मैंडरिन, अंगोड़ म्हापसा, बारडेज़ गोवा राज्य में 8 बजे संपन्न हुई. जहाँ मेरे (कार्यकारी राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री एस एल अक्क़ीसागर)  के कार्यकाल खत्म होने की विधिवत घोषणा की गयी. इसी के साथ दिनांक 28 अगस्त 2021 से राष्ट्रीय समाज पक्ष की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति, राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा सभी राज्य कार्यकारिणी स्वत प्रभाव से समाप्त होने कि घोषणा भी की गयी. बैठक में मै राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के प्रमुख श्री एस एल अक्कीसागर जी, श्री गोविंद राम शुरनर, श्री प्रसन्ना कुमार, श्री बालकृष्ण लेंगरे, श्री मोहन माने, श्री कुमार सुशील व अन्य सदस्य उपस्थित थे. 


दूसरे  दिन {29 अगस्त 2021} राष्ट्रीय समाज पक्ष के राष्ट्रीय कार्यकारी समिती की बैठक गोवा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज, आज़ाद मैदान गोवा राज्य में 11 बजे संपन्न हुई. जहाँ मैने (कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस. एल. अक्क़ीसागर ने), श्री. महादेव जानकरजी को राष्ट्रीय समाज पक्ष का अगला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जो एकमत से राष्ट्रीय कार्यकारी समितिने स्वीकार कर लिया. इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के प्रमुख श्री एस एल अक्कीसागर जी,  श्री गोविंदराम शुरनर, श्री प्रसन्नाकुमार, श्री बालकृष्ण लेंगरे, श्री मोहन माने, श्री कुमार सुशील व अन्य सदस्य उपस्थित थे उन्होंने मा. महादेव जानकरजी को राष्ट्रीय समाज पक्ष का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा को पक्ष के 18 वे स्थापना दिवस के कार्यक्रम में गोवा में उपस्तिथ देश के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ और पत्रकारों के बीच मे ही किया गया.  मैने (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. एस. एल अक्कीसागर ने) और पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी समितिने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महादेवजी जानकर साहब को पुष्पगुच्छ देकर उनके भावी कार्यकाल के लिए शुभकामनाये प्रेषित की तथा यथाशीघ्र अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी, राज्य कार्यकारिणीयां व अन्य पदों की नियुक्ति की अपेक्षा व्यक्त की गई. 


*दिसम्बर 5 2017, मेरा जन्मदिन था. जानकर साहब का फोन आया. मुझे जन्मदिन की बधाई दी, जन्मदिन के भेट स्वरूप रासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद मुझको सौपने को घोषणा उन्होंने की. एक सेवानिवृत कर्मचारी के लिए ये बहोत बड़ी बात थी. इसके लिए मैं कायम मा. जानकर साहब  का और पार्टी का ऋणी रहूंगा. 5 जनवरी से औरंगाबाद महाराष्ट्र से पदभार को जिम्मा माना. यथाशक्ति, आप सब का साथ लेते  हुए उसको निभाने की कोशिश की. कितना निभा पाया,  आप ही इसके साक्षी है.*


  *संस्थापक अध्यक्ष महादेव जानकर जी (अब नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष), सम्पूर्ण राष्ट्रीयकारिणी तथा राज्योंकी राज्य कार्यकारिणीयां के प्रमुख,  पदाधिकारी, कार्यकर्ता, हितचिंतक और राष्ट्रीय समाज ने मुझे साथ दिया, इस कारण मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार को निभा पाया. इसलिये मैं आप सब का मनःपूर्वक आभार व्यक्त करता हु. आपके, आपके  नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.  महादेव जानकर जी तथा उनके सभी साथी ओं को और पार्टी के उज्वल भविष्य की कामना करता हूं...*

जय राष्ट्रीय समान

जय राष्ट्रीय समाज पक्ष

जय भारत 

धन्यवाद 


*सदैव आपका,*

एस एल अक्कीसागर

दिनांक: 29 ऑगस्ट 2021


प्रती : -

कार्यालय प्रमुख,  

*राष्ट्रीय समाज पक्ष, भारत*

*तथा तथा सभी पक्ष कार्यकर्ता और भारत की जनता के जानकारी के लिए प्रकाशित...*

No comments:

Post a Comment

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर

चागंले संस्कार टिकविण्यासाठी वाचन संस्कृतीची गरज : डॉ. शंकर स्वामी वडेपुरीकर ‌पु.अहिल्यादेवी वाचनालयात " वाचन संकल्प महाराष्ट्राचा...