शास्त्री, मेहता, राठोड, परमार, उपहार, शर्मा, देसाई, जाधव, मोदी, उपाध्याय के उपर पार्टीने जिमेदारी सौपी : सुशिल शर्मा
सूरत : राष्ट्रीय समाज पार्टी गुजरात प्रदेश प्रभारी सुशील शर्मा के नेतृत्व में सूरत में मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए मीटिंग का शुभारंभ किया गया । जिसमें गुजरात में होने वाले महानगरपालिका और नगर पालिका के चुनाव को लेकर चर्चा और रणनीति बनाई गई जिस के अन्तर्गत श्री अंकित मेहता को महा नगर पालिका और नगर पालिका इलेक्शन के इनचार्ज बनाया गया और साथ ही साथ श्री अंकित मेहता को पार्टी प्रवकता की जिम्मेदारी सौंपी गई ।
पार्टी में जुड़े नए व्यक्तियों की नियुक्ति और स्वागत किया गया जिसमें पूर्व साउथ गुजरात अध्यक्ष ऋषि राज शास्त्री को गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया ।एवं पूर्व प्रदेश सचिव सचिव महेंद्र राठौड़ गुजरात युवा अध्यक्ष के के रूप में नियुक्त किया गया । एवं पूर्व सूरत शहर प्रमुख राजू परमार को सूरत जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया, अंकित मेहता को प्रदेश महासचिव और प्रवकता गुजरात राज्य, ललित भाई को प्रदेश सचिव, हीरामणि शर्मा को प्रदेश सचिव महिला मोर्चा, नाविक उपहार को सूरत जिला युवा अध्यक्ष, भरत भाई देसाई को वलसाड जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया, कुलदीप जाधव को साउथ गुजरात सह प्रभारी, रुचि मोदी को वलसाड जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, प्रवीण भाई कच्छ जिलाध्यक्ष, पत्रा उपाध्याय को ओलपाड तालुका महिला मोर्चा अध्यक्ष बनाया गया। गुजरात प्रदेश युवा अध्यक्ष महेंद्र राठौर ने मीडिया के समक्ष कहां की, आनेवाले महानगर पालिका और नगर पालिका चुनाव में इंचार्ज अंकित मेहता नेतृत्व करेंगे और अंकित मेहता ने मीडिया से कहा कि राष्ट्रीय समाज पार्टी पूरे गुजरात में सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी ।
No comments:
Post a Comment