अंतरराष्ट्रीय ऊंट दिवस पर 'राईका समाज'ने मनाया गया गौरव दिवस
महिलाओंने ऊंटों के साथ निकाली *"कलश"* यात्रा *वीर हड़मल राइका संरक्षण संस्था द्वारा पाली में वीर हड़मल राइका गौरव दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राइका समाज ने एक शोभायात्रा का आयोजन किया, जिसमें ऊंटों के साथ 5 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर भाग लिया और मारवाड़ की संस्कृति का प्रदर्शन किया। संयोजक सुरेश जी देवासी और डॉ. सुखराम जी देवासी ने बताया कि शोभायात्रा के बाद समाज की एक सभा आयोजित की गई। इस सभा में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। अध्यक्षीय भाषण में कपूर जी राइका ने संस्था ने के गठन और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। राइका एजुकेशन (RECT) ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी लाल सिंह जी देवासी ने आगामी 1 जुलाई को होने वाले राइका बाग आंदोलन में सभी राइका समाज के सदस्यों*से भाग लेने का आग्रह किया। राइका छात्रावास के अध्यक्ष हुकमाराम जी देवासी ने मंच संचालन करते हुए सभी भामाशाहों का स्वागत और अभिनंदन किया। इस सभा में महत्वपूर्ण व्यक्तियों में झालाराम जी देवासी, अर्जुन राम जी, राजाराम जी, भूराराम जी, बीजाराम जी, श्यामलाल जी, कानाराम जी, चेनाराम जी, अणदाराम जी, सूबेदार किसनाराम जी, कैप्टन ओमप्रकाश जी आदि सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर राइका समाज ने अपनी संस्कृति और एकता का प्रदर्शन करते हुए वीर हड़मल को श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज के विकास के लिए अपने संकल्प को दोहराया।*
No comments:
Post a Comment